LOADING...
शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला, अब इस दिन होगा लॉन्च 
शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन फिर टला (तस्वीर: एक्सिओम स्पेस)

शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला, अब इस दिन होगा लॉन्च 

Jun 18, 2025
09:23 am

क्या है खबर?

भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 सदस्यीय दल वाला एक्सिओम-4 मिशन एक बार फिर से टाल दिया गया है। अब मिशन को अब 22 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन पहले 19 जून को नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च जाना था। इस मिशन की कमान नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन संभालेंगी और शुक्ला पायलट होंगे। यह भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए 40 सालों में पहली ऐसी उड़ान है।

वजह 

लॉन्च में देरी की यह रही असली वजह 

इस मिशन में देरी का मुख्य कारण नासा के अंतरिक्ष स्टेशन में हाल में हुई मरम्मत का मूल्यांकन और बूस्टर में पाए गए तरल ऑक्सीजन का रिसाव है। नासा को स्टेशन के पीछे के हिस्से में किए गए सुधारों के बाद उसके संचालन की जांच करने का समय चाहिए। वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और स्पेस-X ने पुष्टि की है कि रिसाव को ठीक करने और जरूरी परीक्षणों के बाद ही मिशन को मंजूरी दी जाएगी।

बदलाव

लगातार बदल रही एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्च तिथि

एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग कई बार टाली जा चुकी है, जिससे मिशन को लेकर अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। शुरुआत में इसे 29 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कारणों के चलते तारीख टलती रही। 8 जून, 10 जून और 11 जून की तारीखें तय की गईं, लेकिन मौसम और तकनीकी दिक्कतों के कारण कोई भी दिन अंतिम नहीं बन सका। अब 19 जून की तारीख भी टल चुकी है और नया लक्ष्य 22 जून तय किया गया है।