
एक्सिओम-4 मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने सुने 'वंदे मातरम' समेत ये गाने
क्या है खबर?
एक्सिओम-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज दोपहर 12:01 बजे स्पेस-4 के फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए। यह ऐतिहासिक लॉन्च अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ। उड़ान से पहले, शुभांशु समेत सभी यात्रियों ने गाड़ी में बैठकर कुछ प्रेरक गाने सुने। यह नासा की एक खास परंपरा है जो भावनात्मक संतुलन और आत्मबल को बनाए रखने में मदद करती है।
गाना
'फाइटर' फिल्म का गाना सुनकर बढ़ाया आत्मविश्वास
शुक्ला ने लॉन्चपैड की ओर जाते समय 2024 में आई फिल्म फाइटर का 'वंदे मातरम' गाना सुना। फाइटर का यह गाना देशभक्ति और पराक्रम से भरा हुआ है, जिसके बोल बताते हैं कि "भारत एक उत्सव है और जीत हमारे खून में है।" इस गीत को विशाल ददलानी और साथियों ने गाया है। शुक्ला के मुताबिक, यह गाना उन्हें अंतरिक्ष उड़ान से पहले आत्मबल और ऊर्जा से भर देता है।
प्लेलिस्ट
लॉन्च डे प्लेलिस्ट में दिखा अंतरराष्ट्रीय रंग
मिशन टीम ने इस खास दिन के लिए एक लॉन्च डे प्लेलिस्ट तैयार की है। इसमें 4 देशों के प्रेरक गाने शामिल हैं। पहला गाना इमेजिन ड्रैगन्स का 'थंडर' है, जो आत्मविश्वास और ताकत को दर्शाता है। दूसरा गाना 'सुपरमोसे' है, जो पोलैंड से है और मिशन की ऊर्जा को दिखाता है। तीसरा गाना 'ब्वेली' है, जो हंगरी का है और शांति का अनुभव कराता है। ये गाने मिलकर विविधता और एकता का संदेश देते हैं।
भारतीय गीत
भारतीय गीत 'यूं ही चला चल' भी बना मिशन का हिस्सा
लॉन्च डे प्लेलिस्ट में भारत की तरफ से उदित नारायण का गाना 'यूं ही चला चल' भी शामिल किया गया है, जो फिल्म स्वदेश का है। इस गाने में नए सफर की भावना और दृढ़ संकल्प को दिखाया गया है। इसके बोल यात्रियों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हैं। यह गाना बाकी गानों के साथ मिलकर मिशन की भावना को दर्शाता है और दिखाता है कि अंतरिक्ष में भी संस्कृति और भावनाएं साथ चलती हैं।