सैन फ्रांसिस्को पर पड़ी छंटनी की मार, 2009 के भाव पर पहुंची संपत्तियों की कीमत
क्या है खबर?
बीते कुछ महीनों में अधिकतर टेक कंपनियों ने छंटनी की और हजारों लोग नौकरी से निकाल दिए गए। कई कंपनियां तो दोबारा और तीसरी बार छंटनी के इरादे में हैं। ऐसे में नौकरी से निकाले गए लोगों ने इलाके को खाली कर दिया।
इस पर टेक जगत के दिग्गज नाम और इंटरनेट स्टार चिंता जाहिर कर रहे हैं कि सैन फ्रांसिस्को के डाउनटाउन का रियल एस्टेट बाजार हिल गया है। एलन मस्क ने इसे दुखद बताया है।
शहर
कोरोना के बाद सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला बाजार था सैन फ्रांसिस्को
लोगों ने कहा कि शहर खाली हो गया है, धीरे-धीरे और खाली होता जा रहा है। सब लीजिंग के काम से जुड़ी फाइल होस्टिंग सर्विस ड्रॉपबॉक्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी टिम रेगन ने कहा, "बाजार बिगड़ गया है, कई कंपनियों को अपने रियल एस्टेट बिजनेस कम करना पड़ा है।"
सैन फ्रांसिस्को पहले से भी अमेरिका के उन बाजारों में से एक रहा है जो कोरोना के बाद सबसे धीमी गति से बढ़ रहा था।
वजह
छंटनी ने लगा दी सैन फ्रांसिस्कों की स्पीड पर ब्रेक
सैन फ्रांसिस्को की धीमी गति से बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि टेक कंपनियों का अधिकतर काम वर्क फ्रॉम होम से संभव था ऐसे में ऑफिस काफी देरी में खोले गए।
ऑफिस पूरी तरह से खुलने शुरू नहीं हुए थे कि इधर आर्थिक मंदी की आहट से कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी जिसने फिर से सैन फ्रांसिस्कों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया।
रेगन ने कहा कि अगले कुछ वर्षों तक ये स्थिति बनी रह सकती है।
पॉडकास्टर
बंद हो गए कई सारे व्यवसाय
पॉडकास्टर एलिजा शेफर ने ट्वीट किया कि सैन फ्रांसिस्को खाली और खाली होता जा रहा है। उन्होंने लिखा कि पिछली बार जब मैं गया था तो एक आदमी ट्विटर की बिल्डिंग पर पेशाब कर रहा था और सड़क पर मौजूद लोग गुस्से में थे। प्रेस से जुड़े लोग एलन मस्क की फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे।
शेफर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सैन फ्रांसिस्को में उनके ऑफिस के पास कई सारे व्यवसाय बंद हो गए हैं।
जानकारी
खालीपन से वापस आ जाएगा SF- एलन मस्क
इसके जवाब में मस्क ने लिखा, "दुखद। मुझे उम्मीद है कि SF (सैन फ्रांसिस्को) इस खालीपन से वापस आएगा। यह बहुत सारे अद्भुत लोगों वाला एक सुंदर शहर है।' मस्क ने पिछले महीने कहा था कि सैन फ्रांसिस्को में ऑफिस का किराया और कम होगा।
मंदी
घट गई संपत्तियों की कीमत
वैश्विक मंदी की आशंका के बीच स्टार्टअप्स और छोटी फर्म ही नहीं बल्कि अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर लोगों को नौकरी से निकाला।
छंटनी को ट्रैक करने वाली साइट Layoffs.fyi के मुताबिक, 2023 में अब तक 380 टेक कंपनियों ने 1,08,346 कर्मयारियों की छंटनी की है।
महामारी और मंदी के चलते सैन फ्रांसिस्को को भारी नुकसान उठाना पड़ा और यहां की महंगी संपत्तियों की कीमत घटने से शहर का विकास रुक गया।
जानकारी
अभी और नीचे जाएगा ऑफिस स्पेस का दाम- एलन मस्क
क्राफ्ट वेंचर्स के को-फाउंडर और पार्टनर डेविड सैक्स ने ट्वीट किया कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को में 2009 की कीमत पर ऑफिस स्पेस की पेशकश की गई थी। इसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि "यह अभी और नीचे जाएगा।"