क्या भारत में बनेगा सैमसंग का मुड़ने वाला फोन गैलेक्सी फोल्ड? कंपनी ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड का निर्माण भारत में करना शुरू कर दिया है।
इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कंपनी ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने गैलेक्सी फोल्ड का निर्माण भारत में शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है।
जानकारी
कंपनी ने खारिज की मीडिया में चल रहीं लीक्स
आमतौर पर कंपनियां मीडिया में चल रही लीक्स पर प्रतिक्रिया नहीं देती हैं, लेकिन सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल फोन को लेकर चल रही अपुष्ट खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें खारिज किया है।
खामी
डिस्प्ले में आई थी खामी
सैमसंग ने फरवरी में गैलेक्सी फोल्ड को पेश किया था। तब कहा गया था कि अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
फोन का रिव्यू करने वाले कई लोगों ने फोन की स्क्रीन में दिक्कत आने की बातें कही थीं।
इसके बाद सैमसंग ने कहा था कि वह इस खामी को दूर कर लेगी। कई रिव्यूवर्स ने फोन की स्क्रीन पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म को हटा दिया था, जिससे डिस्प्ले में खामी आई थी।
लॉन्चिंंग
जुलाई में भी लॉन्च नहीं होगा गैलेक्सी फोल्ड
हालांकि, सैमसंग ने कहा कि यह फिल्म स्क्रीन प्रोटेक्टर न होकर डिस्प्ले का हिस्सा था, जिस वजह से डिस्प्ले में खामी आई है।
हालांकि, कई रिव्यूवर्स ने कहा कि यह फिल्म नहीं हटाने के बाद भी उनके पास मौजूद फोन की स्क्रीन टूट गई।
अप्रैल की समयसीमा बीतने के बाद कहा गया कि कंपनी जुलाई में इसे लॉन्च करेगी, लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक, जुलाई में भी यह फोन लॉन्च नहीं होगा।
डिस्प्ले
कैसे हैं फोन के डिस्प्ले?
गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले लगे हैं। इनमें से एक 4.58 इंच का HD+ (1960x840 पिक्सल) एक्सटर्नल स्क्रीन और दूसरी फोल्डेबल 7.3 इंच की QHD+ (2152x1536 पिक्सल) इन्फिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन लगी है, जो टैब का अनुभव देती है।
अगर यूजर इसे स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 4.58 इंच का डिस्प्ले दिखेगा।
फोन में नया हिंज (hinge) सिस्टम लगा है, जिसमें कई फीचर दिए गए हैं। प्लास्टिक केस लगे हिंज से फोन फोल्ड होगा।
फीचर
एक साथ तीन ऐप्स कर सकेंगे इस्तेमाल
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में ऐप कॉन्टिन्यूटी और थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग जैसे फीचर हैं।
ऐप कॉन्टिन्यूटी फीचर के तहत अगर यूजर एक्सटर्नल स्क्रीन पर कोई ऐप ओपन करता है तो यह ऐप टैब मोड पर ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगी। यानी यूजर को एक ही ऐप को दोनों डिस्प्ले के लिए दो बार ओपन नहीं करना होगा।
टैब मोड में एक साथ तीन ऐप ऑपरेट हो सकती हैं। यानी एक स्क्रीन पर यूजर एक साथ तीन अलग-अलग ऐप इस्तेमाल कर सकता है।
कैमरे
फोन में लगे हैं कुल छह कैमरे
कैमरा की बात करें तो इसमें एक्सटर्नल कैमरा के पास 10MP कैमरा दिया गया है। अगर यह फोन अनफोल्डेड या स्मार्टफोन मोड में होगा, तब इंटरनल डिस्प्ले पर लगे 10MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप काम करेगा।
फोन के पीछे इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12MP वाइड-एंगल सेंसर और 12MP टेलीफोटो सेंसर लगा है।
यानी फोटोग्राफी से जुड़ी यूजर की सारी जरूरतों के लिए इसमें कैमरे लगे हुए हैं।