जल्द दो बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन ला सकती है सैमसंग
क्या है खबर?
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने सबसे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा और कई मुड़ने वाले डिवाइस ला चुकी है।
फोल्डेबल डिवाइसेज की कई जेनरेशंस लाने के बाद सैमसंग इस साल ड्यूल हिंज डिजाइन वाला स्मार्टफोन ला सकता है।
यानी कि कंपनी का नया फोन एक के बजाय दो बार फोल्ड किया जा सकेगा।
कंपनी अब तक क्लैमशेल स्टाइल में और बुक की तरह फोल्ड होने वाले फोन ला चुकी है।
रिपोर्ट
गैलेक्सी Z सीरीज का हिस्सा होगा फोन
Nikkei की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है और ग्लोबल चिप शॉर्टेज के बावजूद नए फोन लाने वाली है।
कंपनी दो बार मुड़ने वाले डिस्प्ले के साथ डिवाइस लाने की तैयारी में है।
सैमसंग का नया डिवाइस हुवाई मेट Xs से मिलता जुलता हो सकता है, जिसका डिस्प्ले दो बार फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है।
हालांकि, डिवाइस का फाइनल डिजाइन अब तक सामने नहीं आया है।
लॉन्च
एकसाथ आ सकते हैं तीन फोल्डेबल फोन
नए गैलेक्सी Z फोल्डेबल डिवाइस को दूसरे वेरियंट्स गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी Z फोल्ड के साथ इस साल लॉन्च किया जा सकता है।
2021 में लॉन्च होने वाले फोल्डेबल फोन्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस पिछले मॉडल्स से मिलते-जुलते हो सकते हैं।
बेहतर ऐप कंपैटिबिलिटी के लिए इसके फुल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 या फिर 18:9 हो सकता है।
नए मॉडल्स पिछले फोन्स के मुकाबले अफॉर्डेबल हो सकते हैं।
नोट
सैमसंग बंद कर सकती है नोट सीरीज
सैमसंग जहां अपने फोल्डेबल डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वहीं इसकी गैलेक्सी नोट सीरीज अब बंद की जा सकती है।
सामने आया है कि सैमसंग इस साल नया गैलेक्सी नोट डिवाइस लॉन्च नहीं करेगी।
कंपनी की गैलेक्सी नोट सीरीज की पहचान उसके साथ मिलने वाले S-पेन के चलते थी, जिसका सपोर्ट साल की शुरुआत में लॉन्च हुए कंपनी के स्टैंडर्ड फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S21 अल्ट्रा को दिया गया है।
अपग्रेड्स
फोल्डेबल डिवाइसेज में होंगे ये बदलाव
सैमसंग ने सबसे पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इसके बाद से लगातार डिस्प्ले और हिंज मैकेनिज्म में सुधार कर रही है।
कंपनी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक नई टेक्नोलॉजी पहुंचाने की है, इसके लिए मिडरेंज स्पेसिफिकेशंस वाले फोल्डेबल डिवाइसेज आ सकते हैं।
नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कंपनी S-पेन सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा सैमसंग खास अल्ट्रा-थिन ग्लास पर भी काम कर रही है।