सैमसंग ला सकती है किफायती फोल्डेबल फोन, संभावित कीमत आई सामने
क्या है खबर?
सैमसंग एक किफायती फोल्डेबल मोबाइल पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि जुलाई में सैमसंग जब अपनी नई फोल्डेबल सीरीज का ऐलान करेगी तो उसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और फ्लिप 6 के अलावा एक किफायती स्मार्टफोन भी हो सकता है।
फ्लैगशिप सीरीज की तुलना में इसमें कम फीचर और कम क्षमता वाली बैटरी और डिस्प्ले होगी ताकि इसकी कीमत को कम रखा जा सके।
इसकी संभावित कीमत की भी जानकारी सामने आई है।
संभावित फीचर
ये हो सकते हैं किफायती फोल्डेबल फोन के फीचर
अभी तक सैमसंग की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कयास है कि किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सिस्टम मिलेगा।
इसका डिजाइन फ्लैगशिप फोल्डेबल जैसा ही होने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। हालांकि, सीमित प्रोसेसिंग पावर के चलते इसकी इमेज क्वालिटी औसत दर्जे की रहने के कयास हैं।
इसके बाकी फीचर्स की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
कीमत
संभावित कीमत आई सामने
सैमसंग किफायती फोल्डेबल फोन लाकर इस बाजार में अपने कदम और मजबूत करना चाहती है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी बिक्री में इजाफा होगा। दरअसल, फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत को हुवाई से चुनौती मिल रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन की कीमत 800 डॉलर (66,300 रुपये) से कम हो सकती है। इसकी तुलना में गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है।