फोल्डेबल स्मार्टफोन बिक्री में छिनेगा सैमसंग का ताज, हुवाई निकलेगी आगे
फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग नंबर एक कंपनी बनी हुई है, लेकिन लगभग 5 साल बाद उससे यह ताज छीनने जा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 की पहली तिमाही में सैमसंग को पछाड़कर हुवाई पहले स्थान पर आ जाएगी। 2023 की चौथी तिमाही में बिक्री अपेक्षानुरुप न रहने पर भी सैमसंग ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा फोल्डेबल फोन बेचे थे। इस तिमाही में हुवाई मोबाइल और ऑनर की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी थी।
चौथी तिमाही में बिके करीब 42 लाख स्मार्टफोन
2023 की आखिरी तिमाही में 42 लाख फोल्डेबल मोबाइल शिप किए गए थे, जो 2022 की इसी अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा बिकने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5, हुवाई मेट X3, ऑनर मैजिक Vs2, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5, और ओप्पो N3 फ्लिप शामिल रहे। सबसे ज्यादा 10 बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में सैमसंग के 4, ऑनर और वीवो के 2-2 और हुवाई और शाओमी का एक-एक मॉडल है।
फिर बिक्री में पहले स्थान पर आ जाएगी सैमसंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवाई मेट X5 और हुवाई पॉकेट 2 की कामयाबी के कंधे चढ़कर कंपनी सैमसंग को पछाड़कर फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर लेगी। हालांकि, हुवाई के लिए यह कामयाबी थोड़े ही समय रहेगी। अनुमान लगाया गया है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 6 और Z फोल्ड 6 आने के बाद सैमसंग फिर से अपना स्थान हासिल कर सकती है। कंपनी को इन दोनों फोन के हिट होने की उम्मीद है।