सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, इस चिपसेट से लैस होगा फोन
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 27 जुलाई को अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, आगमी फोल्डेबल हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस ने गीकबेंच 6 में सिंगल-कोर टेस्ट में 1,845 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 5,083 अंक का स्कोर हासिल किया है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में कथित तौर पर 6.2 इंच की बाहरी डिस्प्ले और 7.6 इंच की मुख्य डिस्प्ले होगी। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य रियर कैमरा और एक इन-बिल्ट स्टाइलस पेन स्लॉट होने की उम्मीद है। हैंडसेट 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाले USB-C पोर्ट के साथ आ सकता है और इसमें 4,400mAh की बैटरी दी जाएगी। डिवाइस के चिपसेट को 12GB LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।