सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में मिल सकता है 10MP का टेलीफोटो कैमरा और बहुत कुछ
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 पर काम कर रही है। कंपनी डिवाइस को अगस्त में आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है।
टिपस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 नई वॉटर ड्रॉपलेट हिंज टेक्नोलॉजी और नई स्क्रीन टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।
इसके साथ ही दोनों डिवाइस IPX8 रेटेड वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करेंगे।
फीचर्स
गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 के संभावित फीचर्स
गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का आकार Z फोल्ड 4 से थोड़ा अलग होगा। इसमें Z फोल्ड 4 की तरह 6.2 इंच का बाहरी डिस्प्ले होगा।
स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और से Z फ्लिप 5 में चिपसेट के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की सुविधा होने की उम्मीद है।
गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में इनर फोल्डेबल डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल होंगे।