भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत का खुलासा
सैमसंग कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत का खुलासा कर दिया है। यह दोनों स्मार्टफोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट में लॉन्च किया था। इन दोनों ही स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में 7.6 इंच QXGA+ डायनमिक AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर की तरफ 6.2 इंच HD+ डायनमिक AMOLED 2X पैनल है। फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 50 मेगापिकसल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड (123 डिग्री FOV) और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। बंद करने पर 10 मेगापिक्सल और ओपन करने पर 4 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
क्या है भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में है। भारतीय मार्केट में फोन का बेस वेरिएंट 12GB+256GB में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,54,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,64,999 रुपये है। इसके अलावा फोन का टॉप एंड हाई वेरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,84,999 रुपये होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- बेज, ग्रे ग्रीन और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में 6.7 इंच की फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। वहीं, बाहर 1.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दी गई है। फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम से जोड़ा गया है। डिवाइस में 3,700mAh बैटरी है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ मिलता है। फ्रंट में 10 मेगापिकसल कैमरा है।
क्या है सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत?
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। भारतीय मार्केट में फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड में पेश किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मार्टफोन्स को बुक करने पर 45,999 रुपये तक का फायदा मिलेगा और प्री-बुकिंग करने पर 5,199 रुपये का एक्सक्लूसिव गिफ्ट मिलेगा। Z फ्लिप 4 बीस्पोक एडिशन के साथ 2,000 रुपये का कवर मुफ्त है। फोन की प्री-बुकिंग 17 अगस्त की आधी रात तक जारी रहेगी।