
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने फोल्डेबल डिवाइसेज की लेटेस्ट सीरीज 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट में लॉन्च कर दी है।
इसमें शामिल सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 दोनों को ही कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है।
नए डिवाइसेज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
इसी इवेंट में कंपनी ने नए गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च किए।
डिजाइन
नए डिजाइन के साथ आए फोल्डेबल डिवाइस
सैमसंग अपने दोनों नए फोल्डेबल फोन्स को पतले और छोटे हिंज के साथ लेकर आई है और डिजाइन में बदलाव देखने को मिला है।
कैमरा को हमेशा प्रीमियम फोल्डेबल्स की कमजोरी के तौर पर देखा गया है, इसलिए इमेज क्वॉलिटी बेहतर करने के लिए कंपनी ने अपग्रेडेड सेंसर इस्तेमाल किए हैं।
नए गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को बोरा पर्पल, ग्रेफाइट, ब्लू और पिंक गोल्ड जैसे कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।
फ्लिप 4
गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के स्पेसिफिकेशंस
कॉम्पैक्ट क्लैमशेल डिजाइन में आने वाले गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में हैंड्स-फ्री वीडियो शूट करने और ग्रुप सेल्फी क्लिक करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसका 6.7 इंच फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ इसमें 8GB रैम मिलती है। वहीं, बाहर 1.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है।
यह डिवाइस 3,700mAh बैटरी के साथ आता है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
जानकारी
ऐसा है गैलेक्सी Z फ्लिप 4 का कैमरा
गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में 12MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 10MP कैमरा दिया गया है।
फोल्ड 4
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में 7.6 इंच QXGA+ डायनमिक AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
वहीं, बाहर 6.2 इंच HD+ डायनमिक AMOLED 2X पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।
स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ इसके सभी स्टोरेज वेरियंट्स में 12GB रैम दी गई है।
डिवाइस 4,400mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
जानकारी
ऐसा है गैलेक्सी Z फोल्ड 4 का कैमरा
फोन में रियर पैनल पर 50MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा 12MP का अल्ट्रावाइड (123 डिग्री FOV) और 10MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। फोन बंद करने पर 10MP और ओपेन करने पर 4MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
जानकारी
इतनी है नए फोल्डेबल फोन्स की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। वहीं, गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को 1,799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। भारत में इन डिवाइसेज की कीमत अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है।