सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 FCC डाटाबेस पर लिस्ट, मिलेगी 3,790mAh की बैटरी
सैमसंग जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी का अनावरण करेगी। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 5G और गैलेक्सी रिंग को आज (29 मई) FCC डाटाबेस में देखा गया है। FCC डाटाबेस में सैमसंग क्लैमशेल स्मार्टफोन को SM-F741U मॉडल नंबर के साथ सूचीबद्ध किया गया है। इसमें EB-BF741ABY और EB-BF742ABY मॉडल नंबर वाली डुअल-सेल बैटरी होगी। कुछ दिन पहले ही सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को BIS सर्टिफिकेशन मिला था।
हैंडसेट में होगी 3,790mAh की बैटरी
सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को 3,790mAh रेटेड बैटरी से लैस करेगी, जिसे 3,900mAh या 4,000mAh बताकर बेचा जा सकता है। हैंडसेट की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सैमसंग इस स्मार्टफोन को वाई-फाई 2.4GHz, 5GHz, वाई-फाई 6E, NFC, ब्लूटूथ और बहुत कुछ के लिए सपोर्ट देगी। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मेड फॉर गैलेक्सी चिपसेट से लैस होगा। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है।
गैलेक्सी रिंग इतने साइज में होगी उपलब्ध
FCC डाटाबेस के अनुसार, गैलेक्सी रिंग SM-Q503 मॉडल नंबर के साथ आएगी और 5 से 12 तक के साइज में उपलब्ध होगी। सैमसंग गैलेक्सी रिंग के 5, 6 और 7 साइज के लिए 17mAh की बैटरी, 8, 9, 10 और 11 साइज में 18.5mAh की और 12 साइज वाले में 22.5mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसमें ब्लूटूथ LE और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट प्रोटोकॉल के लिए मिलेगा। इसे ब्लैक शेड में पेश किया जा सकता है।