Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, कई फीचर्स हुए लीक
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को मिला BIS सर्टिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, कई फीचर्स हुए लीक

May 22, 2024
05:04 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल जुलाई में अपने गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां कुछ लीक रिपोर्ट से सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो से सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिससे इसके कैमरा फीचर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा

गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है। इसके कैमरा सेंसर में 5.4 मिमी फोकल लंबाई होगी और OIS के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के 12MP के मुख्य कैमरे की तुलना में, 50MP का कैमरा एक बड़ा अपग्रेड होगा। इसमें 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले और 6.7 इंच की इनर फोल्डिंग डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

फीचर्स

12GB मिल सकती है रैम 

रिपोर्ट के अनुसार, यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 8GB या 12GB रैम ऑप्शन में 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकता है। कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,880mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा।