सैमसंग ने CES 2025 में की घोषणा, 22 जनवरी को आयोजित होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने आज (7 जनवरी) CES 2025 में अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को लेकर जानकारी दी है।
कंपनी ने 22 जनवरी, 2025 को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की घोषणा की है। यह इवेंट सैन जोस में होगा और इसमें गैलेक्सी AI से जुड़े नए प्रोडक्ट्स और संभवतः गैलेक्सी डिवाइस लॉन्च होंगे।
इवेंट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट (www.samsung.com), न्यूजरूम और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है।
घोषणाएं
गैलेक्सी S25 सीरीज की संभावित घोषणा
सैमसंग इस इवेंट में अपना गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें नई स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप का इस्तेमाल हो सकता है। इस सीरीज में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल में बेहतर डिजाइन पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा, सैमसंग नए नॉन-स्मार्टफोन डिवाइस भी दिखा सकती है। कंपनी के गैलेक्सी रिंग 2 और एंड्रॉयड XR हेडसेट के इवेंट में प्रदर्शित होने की उम्मीद है, जिसे "प्रोजेक्ट मोहन" कहा जा रहा है।
घोषणाएं
CES 2025 में सैमसंग की बड़ी घोषणाएं
CES 2025 के दौरान सैमसंग ने पहले ही लैपटॉप और टीवी से जुड़ी घोषणाएं की हैं।
अब कंपनी नए AI प्रोडक्ट्स के साथ अपनी तकनीकी उन्नति दिखाने के लिए तैयार है। इस इवेंट में संभावित लॉन्च और ऑफर्स से सैमसंग फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
ट्रेड-इन ऑफर और गिफ्ट कार्ड जैसे आकर्षक डील के चलते यह इवेंट तकनीकी उत्साही लोगों के लिए खास रहेगा। सैमसंग का यह कदम 2025 में टेक्नोलॉजी बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है।