Page Loader
CES 2025 में सैमसंग ने की टीवी के लिए लाइव ट्रांसलेट फीचर की घोषणा
CES 2025 में सैमसंग ने की टीवी के लिए लाइव ट्रांसलेट फीचर की घोषणा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

CES 2025 में सैमसंग ने की टीवी के लिए लाइव ट्रांसलेट फीचर की घोषणा

Jan 06, 2025
10:49 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज सैमसंग ने आज (6 जनवरी) CES 2025 में घोषणा की कि वह अपने स्मार्टफोन और टैबलेट का लाइव ट्रांसलेट फीचर अब टीवी पर लाएगी। लाइव ट्रांसलेट बॉक्स रीयल-टाइम अनुवाद प्रदान करेगा, जिससे यूजर्स को लाइव प्रसारण के दौरान अनुवाद की सुविधा मिलेगी। यह फीचर 7 भाषाओं में काम करेगा, लेकिन पूरी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यह सुविधा प्रसारण के जो लिखे हुए सबटाइटल होते हैं उनका अनुवाद करेगी, न कि ऑडियो का।

फीचर

गैलेक्सी S24 के साथ लाइव ट्रांसलेट फीचर 

लाइव ट्रांसलेट फीचर, गैलेक्सी S24 के साथ 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह फीचर 13 भाषाओं में उपलब्ध है, जो टीवी वर्जन के मुकाबले लगभग दोगुना है। इसके साथ ही, सैमसंग ने ऑडियो सबटाइटल के साथ AI-आधारित वॉयस रिमूवल को जोड़ने की घोषणा की है, जो दृष्टिहीन लोगों के लिए सहायक होगा। यह सुविधा सबटाइटल का विश्लेषण कर आवाजों को अलग करेगी और पढ़ने की गति को समायोजित करेगी।

फीचर

सैमसंग फूड फीचर की घोषणा

सैमसंग ने CES 2025 में सैमसंग फूड का नया फीचर भी पेश किया, जो टीवी पर खाने को पहचानने और उसके लिए रेसिपी सुझाने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। यह फीचर टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले भोजन को पहचान कर रेसिपी सुझाएगा। सैमसंग ने 2019 में व्हिस्क ऐप खरीदा था, जिसे 2023 में सैमसंग फूड के रूप में रीब्रांड किया गया। अब यह AI-गाइडेड कुकिंग स्टेप्स और मील प्लानर जैसी सेवाएं प्रदान करता है।

खासियत

सैमसंग फूड की खासियत

सैमसंग फूड ऐप न केवल रेसिपी सुझाएगा, बल्कि यह आपके फ्रीज में मौजूद चीजों के आधार पर खरीदारी की सूची भी बना सकता है। इसके अलावा, यह आपकी किराने और टेकआउट डिलीवरी की प्रगति दिखाने में मदद करेगा। कंपनी ने इसे 'AI सूस शेफ' के रूप में पेश किया है, जो रेसिपी के साथ आपको एक बेहतरीन कुकिंग अनुभव प्रदान करेगा। यह फीचर भविष्य में सैमसंग के QN90F, QN80F और QN70F मॉडल्स पर उपलब्ध होगा।