सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 समेत सभी नए डिवाइस की भारत में कितनी है कीमत?
क्या है खबर?
सैमसंग ने बीते दिन अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च किया है।
इवेंट में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज का भी अनावरण किया गया है।
सैमसंग ने अभी तक भारत में गैलेक्सी रिंग लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है।
ऐसे में आइए इन सभी डिवाइस की भारत में कीमत जान लेते हैं।
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की भारत में कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के 12GB+256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 1.67 लाख रुपये है, जबकि हैंडसेट 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.77 लाख रुपये और 2.01 लाख रुपये है।
गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की कीमत 12GB+256GB और 12+512GB स्टोरेज मॉडल के लिए क्रमशः 1.10 लाख रुपये और 1.22 रुपये देने होंगे।
सैमसंग के नए गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत 19,999 रुपये और गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये है।
कीमत
गैलेक्सी वॉच 7, वॉच अल्ट्रा की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है और यह टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट रंग विकल्पों में बेचा जाएगा। गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज 4 ब्लूटूथ और सेलुलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
गैलेक्सी वॉच 7 के 40mm मॉडल की कीमत 29,999 रुपये (ब्लूटूथ) और 33,999 रुपये (सेलुलर) है। 44mm मॉडल की कीमत 32,999 रुपये (ब्लूटूथ) और 36,999 रुपये (सेलुलर) है।
कल इवेंट में लॉन्च किए गए डिवाइसों की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी।