सैमसंग S24 अल्ट्रा की कीमत 1,300 डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) रखी गई है, वहीं S24 की कीमत 66,544 और S24+ की कीमत 74,772 रुपये रखी गई है। इनके लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं और 31 जनवरी से ये उपलब्ध होना शुरू हो जाएंगे। आज लॉन्च किए गए AI फीचर साल की पहली छमाही में यूजर्स को मिलने लगेंगे।
कंपनी ने बताया कि नई सीरीज में रे ट्रेसिंग 30 प्रतिशत फास्ट है। कंपनी ने कहा कि नए फोन गेमिंग के वक्त अचानक से गर्म नहीं होंगे, जिससे इनकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नॉर्थ अमेरिका में बिकने वाले सभी S24 फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा, वहीं दुनियाभर में बिकने वाले सभी S24 अल्ट्रा में यही प्रोसेसर मिलेगा। आउटडोर गेमिंग के लिए नई सीरीज में 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। सैमसंग पहली बार S सीरीज के फोन में टाइटेनियम इस्तेमाल करनी जा रही है।
सैमसंग S24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल कैमरा और 5x ऑप्टिकल कैमरा मिलेगा, जो जूम में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सकेगा। कंपनी ने कहा कि इस सीरीज में उसके अब तक के सबसे बेहतरीन कैमरा है।
सैमसंग ने कहा कि वह अपने साझेदारों के साथ यूजर्स के लिए बिल्कुल नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुभव देने के लिए काम कर रही है। गूगल ने कहा कि वह सैमसंग के साथ मिलकर 'सर्कल टू सर्च' शुरू कर रही है। इसमें किसी फोटो पर किसी ऑब्जेक्ट को सर्कल कर उसे बिना किसी दूसरी ऐप में जाए सर्च कर सकते हैं। यह गैलेक्सी S24 सीरीज के तीनों मॉडल पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने कहा कि वह गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ 7 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मुहैया कराती रहेगी। इसके अलावा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कंपनी ने बताया कि कॉल के दौरान वॉइस ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा। कंपनी ने इसका एक डेमो वीडियो भी दिखाया। इसमें कॉल असिस्ट के ऑप्शन में टेक्स्ट कॉल और वॉइस ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा। यह कॉल और टेक्स्ट ट्रांसलेशन की सुविधा देगी और इसे कई भाषाओ में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 कैलिफोर्निया स्थित SAP सेंटर में शुरू हो गया है। शुरुआत में कंपनी एक वीडियो दिखा रही है, जिसमें अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के इस्तेमाल को दिखाया गया है। कंपनी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोबाइल इंडस्ट्रीज और हमारे जीवन में कई बड़े बदलाव लाएगी। सैमसंग गैलेक्सी इस बदलाव का लोकतंत्रीकरण करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से 1,999 रुपये में गैलेक्सी S24 सीरीज के डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं, जिससे खरीदारी के समय 5,000 रुपये की छूट मिलेगी।
गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में लाइव ट्रांसलेशन AI फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी से दूसरे भाषा में कॉल पर बात करते समय कर सकेंगे।
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 को कंपनी आज रात 11:30 बजे कैलिफोर्निया में SAP सेंटर में आयोजित करेगी। आप इस लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक यूट्यूब चैनल, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग थोड़ी देर बाद अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 को आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं।