
WTC 2027 का फाइनल भारत में खेला जा सकता है- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पिछले 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का आयोजन किया है और इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला अगला फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला जाना है।
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2027 के WTC फाइनल का आयोजन कराने में रुचि दिखाई है।
उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे में हुई ICC प्रमुख कार्यकारी समिति की बैठक में इसकी इच्छा इच्छा जताई थी।
रिपोर्ट
जल्द हो सकता है फैसला
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने ICC की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 के फाइनल के आयोजन का इरादा व्यक्त किया था।
ICC समिति में BCCI का प्रतिनिधित्व उसके मुख्य कार्यकारी अरुसिंह धूमल कर रहे थे। उन्होंने भारत में फाइनल कराए जाने को लेकर बोली भी लगाई थी।
जय शाह अभी ICC के अध्यक्ष हैं। ऐसे में भारतीय बोली पर जल्द से जल्द विचार किया जा सकता है।
फाइनल
ICC को इस बात की है चिंता
इस बार फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार,(ECB) इस मामले पर जल्द निर्णय लेने का दबाव बना रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल के WTC फाइनल के पहले 4 दिनों के लिए टिकट बिक गए हैं।
ICC को इस बात की चिंता है कि यदि 2027 का WTC फाइनल भारत में हुआ तो दर्शकों की उपस्थिति कम हो सकती है।
निर्णय
इंग्लैंड फाइनल में नहीं फिर भी बिक गए थे सभी टिकट
ECB जल्द निर्णय लेने का दबाव बना रहा है, क्योंकि अगर 2027 में फाइनल कहीं और आयोजित किया गया तो इंग्लैंड को अतिरिक्त घरेलू टेस्ट मैच की व्यवस्था करने के लिए समय चाहिए होगा।
हालांकि, ICC को भारत में WTC फाइनल आयोजित करने को लेकर चिंताएं हैं, भारत अगर फाइनल नहीं खेलता है तो टिकटों की बिक्री कम होगी।
2023 WTC फाइनल में सभी टिकट बिक चुके थे, भले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस फाइनल का हिस्सा नहीं थी।
जानकारी
कब से शुरू होगा चक्र?
2025-2027 WTC चक्र 9 टीमों के में जारी रहेगा और इसकी शुरुआत 20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे से होगी, जिसमें 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अभी कोई टेस्ट मैच सीरीज नहीं खेली जा रही है।