सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में कौन-कौन से AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं।
आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कुछ जानकारी लीक हो चुकी है, जिसमें नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और डिजाइन के बारे में बातें सामने आई हैं।
कंपनी ने गैलेक्सी S24 सीरीज में भी कई बेहतरीन AI फीचर्स दिए थे।
फीचर
गैलेक्सी S25 सीरीज में मिल सकता है 'हे, जेमिनी' AI फीचर
सैमसंग के गैलेक्सी S25 सीरीज में कई नए AI फीचर्स होंगे, जो स्मार्टफोन के इस्तेमाल को और भी स्मार्ट बनाएंगे।
इनमें से एक फीचर "हे, जेमिनी" कमांड होगा, जो गूगल जेमिनी द्वारा संचालित होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन से बेहतर तरीके से बातचीत कर सकेंगे और काम को ज्यादा आसानी से कर सकेंगे।
यह फीचर खासकर AI-संचालित चैटबॉट्स से जुड़ा होगा, जो फोन के सभी फंक्शन को और भी स्मार्ट बनाएगा।
फीचर
इन फीचर्स के मिलने की भी है उम्मीद
गैलेक्सी S25 सीरीज में एक और दिलचस्प फीचर 'नाउ ब्रीफ' होगा, जो यूजर्स को उनके दिन का संक्षिप्त सारांश देगा। इसमें मौसम की जानकारी, दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का सार और अन्य जरूरी सुझाव शामिल होंगे।
इसके अलावा, गैलेक्सी S25 सीरीज में यूट्यूब वीडियो से जानकारी निकालने और उसे सैमसंग नोट्स में कॉपी करने जैसी सुविधाएं भी होंगी, जो यूजर्स को उनका कीमती समय बचाने में काफी ज्यादा मदद करेगी।