Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर मिलेंगे सिर्फ 3 रियर कैमरे, जानिए फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का मुख्य कैमरा हो सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@Gadget_Tendency)

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर मिलेंगे सिर्फ 3 रियर कैमरे, जानिए फीचर्स

Apr 15, 2023
06:39 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर पूर्ववर्ती मॉडल की तुलना में एक कैमरा कम मिल सकता है और इसमें सिर्फ 3 रियर-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं। गैलेक्सी S24 के रियर पैनल से हटने वाला कैमरा 3x टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 4nm एक्सिनोस 2400 या 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 200MP का मुख्य कैमरा दे सकती है, जो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर 3x ऑप्टिकल जूम के बराबर 3x डिजिटल जूम की अनुमति दे सकता है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर एक कैमरा कम होने से फोन के पिछले हिस्से पर एक साफ डिजाइन पेश किया जा सकता है।