Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स

Nov 03, 2023
08:29 pm

क्या है खबर?

सैमसंग अगले साल जनवरी महीने में अपने सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरियाई प्रकाशन SBS बिज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 17 जनवरी, 2024 को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। बिक्री कब शुरू होगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। इसके पहले कंपनी गैलेक्सी S सीरीज फोन को फरवरी में लॉन्च करते रही है और मार्च में बिक्री शुरू करती है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम फ्रेम में होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल को कंपनी टाइटेनियम फ्रेम में पेश करेगी और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 200MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड 50MP का पेरिस्कोप और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी।

फीचर्स

गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में होगी 4,700mAh की बैटरी 

गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे और दोनों में 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है। इनके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इनमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। बॉक्स के बाहर सीरीज के सभी हैंडसेट वन UI 6 पर बूट करेंगे।