सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में होगा 200MP का मुख्य कैमरा, मिलेंगे नए सेंसर्स
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अगले साल अपने गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के कैमरा स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक होने लगी हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हैंडसेट में कंपनी 200MP का मुख्य कैमरा दे सकती है, जिसे नए सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में मिलेंगे नए कैमरा सेंसर्स
टिपस्टर RGक्लाउड्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का मुख्य कैमरा मिलेगा, जिसमें 1/1.3 इंच HP2SX सेंसर होगा। अल्ट्रा-वाइड एंगल के लिए हैंडसेट में 12MP का कैमरा मिलेगा, जिसे 1/2.55-इंच IMX564 सेंसर से जोड़ा जाएगा। इसमें 1/3.52-इंच IMX754+ सेंसर के साथ 3X जूम सपोर्ट करने वाला एक 10MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही 5X जूम सपोर्ट और 1/2.25 इंच GMU सेंसर के साथ 48MP का एक अन्य टेलीफोटो कैमरा मिलने की भी उम्मीद है।
फोन में होगी 6.8 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में WQHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ 6.8 इंच की एक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 45W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बॉक्स के बाहर हैंडसेट सैमसंग की वन UI स्किन के साथ एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।