Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE एक्सिनोस 2200 चिपसेट द्वारा होगा संचालित- रिपोर्ट 
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 4,500mAh की बैटरी होगी

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE एक्सिनोस 2200 चिपसेट द्वारा होगा संचालित- रिपोर्ट 

Apr 01, 2023
04:18 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर इस साल की चौथी तिमाही में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE हैंडसेट को लॉन्च करेगी। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी गैलेक्सी S23 FE अमेरिका सहित दुनियाभर के अन्य बाजारों में एक्सिनोस 2200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यूरोप में गैलेक्सी S22 सीरीज भी एक्सिनोस 2200 चिपसेट द्वारा ही संचालित है और यह AMD ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ आने वाली कंपनी की पहली चिपसेट भी है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के फीचर्स

आगामी स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से यह पता चला है कि गैलेक्सी S23 FE में पीछे की तरफ एक अपग्रेडेड कैमरा सेटअप मिलेगा। संभावना है कि फोन में वही 50MP सेंसर होगा जो गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S23 मॉडल में मिलता है। डिवाइस में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी।