Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को मिला SIG सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को मिला SIG सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

Aug 27, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इन दिनों अपने सैमसंग गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म SIG पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल इसकी लॉन्च तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन से जुडी जानकारी लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन को अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या एक्सिनोस 2200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। फोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा और इसे 4 साल का OS अपडेट प्राप्त होगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के अन्य फीचर्स

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 10MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।