सैमसंग गैलेक्सी M31 को मिला नया अपडेट, जानें क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन के लिए एक नया एंड्रॉयड 12-आधारित वन UI 4.1 अपडेट जारी किया है।
इसका अपडेट का साइज 2GB है और यह गैलेक्सी M31 हैंडसेट के लिए मार्च एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच ला रहा है। गैलेक्सी M31 हैंडसेट को नया अपडेट ऑटोमेटिकली मिल जाएगा।
हालांकि, बीटा टेस्टर्स के लिए, OTA अपडेट का आकार काफी छोटा होगा।
आइए जानते हैं कि इस अपडेट के बाद फोन में क्या बदलाव होगा।
बदलाव
अपडेट के बाद फोन में होंगे ये बदलाव
इस अपडेट के साथ सैमसंग कंपनी कलर पैलेट के माध्यम से विजुअल बदलाव ला रही है। इसके अलावा इसमें एक नया रैम प्लस एक्सटेंशन, स्मार्ट विजेट, कैमरा एन्हांसमेंट, जैसे विकल्प भी ला रही है।
यह अपडेट वन UI 4.1 में मिलने वाली अपग्रेड की लिस्ट के साथ कुछ मुख्य एंड्रॉयड 12 फीचर भी लाता है। इसमें गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए नए फीचर्स और इन्हांसमेंट शामिल हैं। यह वॉलपेपर के आधार पर फोन को कलर्स के साथ कस्टमाइज करता है।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M31 में 6.4 इंच का फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-U डिस्प्ले है। यह एक सुपर AMOLED पैनल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले के लिए डिवाइस को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है।
गैलेक्सी M31 में स्लिम बेज़ेल्स और प्लास्टिक बॉडी के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ चार कैमरों वाला सेटअप और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में एक्सिनोस 9611 का प्रोसेसर
गैलेक्सी M31 एक ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 9611 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन UI 2.0 पर चलता है, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड 12 आधारित वन UI 4.1 में अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई 5 और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।
कैमरा
गैलेक्सी M31 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M31 में पीछे की तरफ चार कैमरों वाला सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और पांच मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है।
वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी M31 हैंडसेट को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरूआती कीमत 15,999 रुपये थी। यह फोन दो अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आपको पता है दुनिया के 70 फीसदी स्मार्टफोन सैमसंग के द्वारा बनाई गई RAM का इस्तेमाल करते हैं। माना जाता है कि 1993 से सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकिंग कंपनियों में से एक है।