सैमसंग गैलेक्सी F54 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, ये हो सकते हैं फीचर्स
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग पिछले कुछ समय से गैलेक्सी F54 5G मॉडल पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी F54 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य कैमरा, 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट वाली डिस्प्ले समेत अन्य कई फीचर्स मिल सकते हैं। भारत में डिवाइस के टॉप वेरिएंट की कीमत 27,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एक्सिनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। इसमें 6,000mAH की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।