
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के डिजाइन रेंडर हुए लीक, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G को जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग की किसी आधिकारिक घोषणा से पहले एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर लीक हुए हैं।
फोन को डार्क ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आगामी हैंडसेट में पीछे की तरफ गोलाकार ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल होगा और इसकी कीमत भारत में 33,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1380 5G चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके रियर पैनल पर 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का अन्य कैमरा होगा।
इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।