भारत में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर
सैंमसंग कंपनी जल्द ही भारत में F सीरीज के तहत अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह फोन सैमसंग गैलेक्सी F13 है। फोन को लेकर कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कब लॉन्च होगा। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी M13 का रीब्रांडेड प्रतीत होता है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फोन का मॉडल नंबर होगा SM-E135F/DS
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी F13 फोन को SM-E135F/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। लॉन्च से पहले इसका पेज भी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है।
गैलेक्सी F13 में होगी 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। यह फोन एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, पतले बेजेल्स, प्लास्टिक बॉडी से बन और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करेगा। फोन के पीछे की तरफ एक LED फ्लैश के साथ लंबवत में तीन कैमरे दिए जाएंगे। फोन में 5,000mah की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
गैलेक्सी F13 में होगा एक्सिनोस 850 चिपसेट का इस्तेमाल
सैमसंग गैलेक्सी F13 में कंपनी का बना एक्सिनोस 850 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI 4.1 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया जाएगा। बता दें, भारत में पहले से ही गैलेक्सी F और M सीरीज के के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग कंपनी ने बजट हैंडसेट्स के लिए एक्सिनोस 850 चिपसेट का निर्माण किया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को साल 2020 में लॉन्च किया था। इस प्रोसेसर का पहला फोन सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन है।
गैलेक्सी F13 में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी F13 के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को दो या तीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
जानें क्या होगी सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की तरफ से सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है फोन की कीमत 11,000 रुपये तक हो सकती है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।