सैमसंग स्मार्टफोन से डिस्प्ले संबंधित समस्या नहीं हो रही खत्म, अब यह दिक्कत आई सामने
क्या है खबर?
सैमसंग स्मार्टफोन से डिस्प्ले से संबंधित समस्या खत्म नहीं हो रही है।
हाल ही में डिस्प्ले से संबंधित एक नई दिक्कत सामने आई है, जिसमें डिस्प्ले पर एक सफेद लाइन दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A71 के यूजर्स ने स्मार्टफोन डिस्प्ले पर सफेद लाइन दिखाई देने की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
यह गैलेक्सी S20 प्लस, नोट 20 अल्ट्रा और S21 अल्ट्रा जैसे मॉडल्स पर देखी गई हरी, गुलाबी या बैंगनी लाइनों से अलग है।
समस्या
सैमसंग ने इस समस्या को अब तक नहीं किया स्वीकार
सैमसंग ने गैलेक्सी A71 पर देखी गई सफेद लाइन की समस्या को फिलहाल स्वीकार नहीं किया है।
ऐसा लगता है कि यह समस्या भारत के बाहर भी हुई है और सैमसंग डिस्प्ले से लेकर OLED स्क्रीन से लैस विभिन्न सैमसंग मॉडलों को प्रभावित करती है।
यह घटना सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा यूजर्स के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रदान करने के बाद हुई है, जिन्होंने डिस्प्ले पर रंगीन लाइन की समस्याओं का अनुभव किया था।