ऐपल वॉच यूजर्स वॉचOS 9.5 अपडेट के बाद डिस्प्ले संबंधित समस्या का कर रहे सामना
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने पिछले हफ्ते iOS 16.5, आईपैडOS 16.5, मैकOS 13.4 और TVOS 16.5 अपडेट के साथ वॉचOS 9.5 अपडेट को रिलीज किया था। अपडेट रिलीज होने के कुछ दिन बाद अब ऐपल वॉच यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका वॉच डिस्प्ले यूजर इंटरफेस (UI) के कुछ हिस्से पर हरे रंग का टिंट दिखाता है। वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि इस डिस्प्ले समस्या का कारण क्या है।
ऐपल के इस वॉच में आ रही समस्या
ऐपल वॉच यूजर्स ने UI के कुछ हिस्से पर हरे रंग का टिंट दिखाई देने को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की है। यह समस्या उन्हीं स्मार्टवॉच पर देखी गई है, जिनमें OLED डिस्प्ले पैनल मौजूद है। कुछ यूजर्स ने बताया कि वॉच को रीस्टार्ट करने पर डिस्प्ले से संबंधी यह समस्या ठीक हो गई, लेकिन कुछ यूजर्स के लिए यह अभी बनी हुई है। फिलहाल ऐपल की ओर से इस समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।