Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को GCF और NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर किया गया स्पॉट, जानें फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G एक्सीनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा (तस्वीर: ट्विटर/@sriramhebbar)

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को GCF और NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर किया गया स्पॉट, जानें फीचर्स

Feb 10, 2023
10:53 am

क्या है खबर?

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को जल्द भारत समेत दुनिया के कई अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस को आज GCF और थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसे SM-A546E/DS मॉडल नंबर के साथ NBTC में पेश किया गया है। वहीं, GCF पर गैलेक्सी A54 5G को मॉडल नंबर SM-A546B/DS के साथ देखा गया है। कुछ महीने पहले गैलेक्सी A54 5G भारत के BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.4-इंच का S-AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन एक्सीनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा होगा, और इसके रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा होगा।