सैमसंग गैलेक्सी A53 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानें क्या है खास
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आने वाले महीनों में अपने गैलेक्सी A53 5G मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
WinFuture पर गैलेक्सी A53 5G की तस्वीर लीक हुई है, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा किया गया है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शंस को भी ऑनलाइन साझा किया गया है।
लीक में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में एग्जिनॉस 1200 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 120Hz AMOLED स्क्रीन होगी।
डिजाइन और डिस्प्ले
हैंडसेट में होगा 6.5 इंच का डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G में बॉटम बेजल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पंच-होल डिजाइन हो सकता है। पीछे की तरफ इस स्मार्टफोन में चार कैमरे वाला सेटअप होने की उम्मीद है।
फोन में 6.5 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा।
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है।
कैमरा
फोन में हो सकता है 64MP का प्राइमरी लेंस
गैलेक्सी A53 5G में पीछे की तरफ चार कैमरा वाला मॉड्यूल होगा, जिसमें 64MP का मुख्य शूटर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और मैक्रो शॉट्स और डेप्थ सेंसिंग के लिए दो 5MP लेंस होंगे।
वहीं, स्मार्टफोन में सामने की तरफ 32MP का स्नैपर हो सकता है।
ऐसी उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित वन UI 4 पर काम करेगा।
इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
प्रोसेसर
फोन में होगा एग्जिनॉस 1200 चिपसेट
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G में एग्जिनॉस 1200 चिपसेट होगा, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5G और टाइप-C पोर्ट की सुविधा होगी।
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी, स्मार्टफोन के लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
हालांकि, स्पेसिफिकेशंस के आधार पर भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 25,000 रुपये बताई जा रही है।
डाटा
गैलेक्सी A52 मॉडल की तरह ही दिखाई देगा गैलेक्सी A53 5G
लीक तस्वीर से पता चला है कि गैलेक्सी A53 5G, पिछले साल लॉन्च हुए A52 मॉडल के तरह ही दिखाई देगा। आपको यह भी बता दें कि सैमसंग ने स्मार्टफोन में आने वाले एग्जिनॉस 1200 प्रोसेसर को भी अब तक लॉन्च नहीं किया है।