सैमसंग गैलेक्सी A04s स्मार्टफोन का कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक, जाने कब होगा लॉन्च
सैमसंग कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A04s होगा। एक लीक में फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि फोन में पीछे की तरफ 50 मेगपिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा यह फोन 5,000mAH की बैटरी के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर भी लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी A04s में होगी 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A04s में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन रहेगा। हुड के तहत यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर एक्सिनोस 850 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो 3GB रैम और 32GB इंटरन स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI 4.1 पर काम करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A04s में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A04s स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होने की बात है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानें क्या होगी सैमसंग गैलेक्सी A04s की कीमत
प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A04s की कीमत 3GB+32GB स्टोरेज विकल्प के लिए EUR 179 ( लगभग 14,262 रुपये) हो सकती है। यह फोन ब्लैंक और नोयर कलर में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से खुलासा होना बाकी है।
सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर एंड्रॉयड 12 पर करेगा काम
लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है। फोन को 2.3GHz की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ MT6765V/CB SoC के साथ लिस्टेड देखा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 802 और मल्टी कोर परफॉर्मेंस में 3,556 स्कोर किया है। इसके अलावा स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए वाटर-ड्रॉप नॉच हो सकता है।
मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर का मॉडल नंबर SM-A042F होगा। रिपोर्ट में गीकबेंच लिस्टिंग का हवाला देते हुए यह भी बताया गया है कि फोन मीडियाटेक हेलियो G35 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। फोन GE8320 GPU के साथ मिलकर बना है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप होने की बात है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर के बारे में किसी भी जानकारी की घोषणा नहीं की है।