
मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर देखा गया सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर
क्या है खबर?
सैमसंग कंपनी अपना लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है।
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर से लैस होगा, जो 3GB रैम के साथ जुड़ा हो सकता है।
बता दें, सैमसंग ने 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 दोनों को ही कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है।
मॉडल नंबर
सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर का मॉडल नंबर है SM-A042F
नई रिपोर्ट में सैमसंग का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A042F के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है।
फोन को 2.3GHz की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ MT6765V/CB SoC के साथ लिस्टेड देखा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 802 और मल्टी कोर परफॉर्मेंस में 3,556 स्कोर किया है।
उम्मीद है कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
प्रोसेसर
मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर
लीक ट्रैकिंग वेबसाइट SlashLeaks की रिपोर्ट मुताबिक, मॉडल नंबर SM-A042F सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर का है ।
रिपोर्ट में गीकबेंच लिस्टिंग का हवाला देते हुए यह भी बताया गया है कि फोन मीडियाटेक हेलियो G35 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। फोन GE8320 GPU के साथ मिलकर बना है।
हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी A04 कोर के बारे में किसी भी जानकारी की घोषणा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में 6.7 इंच की फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। वहीं, बाहर 1.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दी गई है।
फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम से जोड़ा गया है। डिवाइस में 3,700mAh बैटरी है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
फोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ मिलता है। फ्रंट में 10 मेगापिकसल कैमरा है।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में 7.6 इंच QXGA+ डायनमिक AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर की तरफ 6.2 इंच HD+ डायनमिक AMOLED 2X पैनल है।
फोन स्नेपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोन में 50 मेगापिकसल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड (123 डिग्री FOV) और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। बंद करने पर 10 मेगापिक्सल और ओपेन करने पर 4 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
जानकारी
इतनी है नए फोल्डेबल फोन्स की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। वहीं, गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को 1,799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। भारत में इन डिवाइसेज की कीमत अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई थी, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।