ऐपल की शिपमेंट में आई गिरावट, सैमसंग फिर पहले पायदान पर पहुंची
क्या है खबर?
स्मार्टफोन की वैश्विक शिपमेंट के मामले में ऐपल को पछाड़कर सैमसंग पहले स्थान पर आ गई है।
रिसर्च फर्म IDC की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से मार्च तक फोन की शिपमेंट 7.8 प्रतिशत बढ़कर 28.94 करोड़ पहुंच गई। इसमें 20.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे बड़ी कंपनी है।
दूसरी तरफ ऐपल आईफोन की शिपमेंट में इस तिमाही में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसका खमियाजा उसे पहला स्थान गंवाकर भुगतना पड़ा है।
शिपमेंट
पिछले साल दिसंबर में ऐपल बनी थी सबसे बड़ी कंपनी
ऐपल ने पिछले साल दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैमसंग को पछाड़कर शीर्ष पायदान हासिल कर लिया था। अब इसकी बाजार में हिस्सेदारी घटकर 17.3 प्रतिशत हो गई है और यह फिर से दूसरे स्थान पर आ गई है। इस साल जनवरी-मार्च तक कंपनी का शिपमेंट 5 करोड़ रहा।
तीसरे पायदान की बात करें तो 14.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी मजबूती से अपने पैर जमाए हुए है।
चुनौती
ऐपल के लिए बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
शिपमेंट में आई गिरावट ऐपल के सामने खड़ी चुनौतियों को दर्शाती है।
चीन में कंपनी की बिक्री लगातार कम हो रही है। यह ऐपल के लिए उसका तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। कुछ चीनी कंपनियों और सरकारी एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों को ऐपल डिवाइस इस्तेमाल करने से रोक दिया है।
इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भी लगातार पिछड़ रही है।
इसी साल उसने माइक्रोसॉफ्ट के हाथों सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी का खिताब भी गंवा दिया था।