सैम ऑल्टमैन का खराब व्यवहार बना उन्हें कंपनी से बाहर करने का कारण- रिपोर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को अचानक कंपनी से निकाल दिया गया था। हालांकि, कुछ ही दिनों में वो वापस इस पद पर लौट आए हैं। उन्हें कंपनी से निकालने की कोई साफ वजहें सामने नहीं आई थीं, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी के बोर्ड को उनके व्यवहार से संबंधित कई शिकायतें मिली थीं।
ऑल्टमैन के खराब व्यवहार को लेकर हुई थीं शिकायतें- रिपोर्ट्स
वाशिंगटन पोस्ट की हालिया कवरेज में दावा किया गया है कि बोर्ड को ऑल्टमैन के 'मनोवैज्ञानिक रुप से अपमानजनक' और खराब व्यवहार को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद बोर्ड में उनके आचरण पर चर्चा शुरू हुई। अनाम सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इन शिकायतों ने ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑल्टमैन के व्यवहार ने बोर्ड के लिए उनके साथ काम करना चुनौतीपूर्ण कर दिया था।
टोनर के साथ विवाद भी बना कारण- रिपोर्ट
एक और रिपोर्ट में ऑल्टमैन और हेलेन टोनर के बीच चल रहे विवाद का जिक्र किया गया है। शिक्षाविद टोनर ने ChatGPT को रिलीज करने के OpenAI के फैसले की आलोचना करते हुए एक पेपर लिखा था। कथित तौर पर ऑल्टमैन ने टोनर पर OpenAI को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। अब ऐसे कई साक्ष्य सामने आए हैं, जो बताते हैं कि ऑल्टमैन का व्यक्तित्व और व्यवहार उनके लिए मुश्किलें पैदा कर चुका है।