
सैम ऑल्टमैन ने AI के इस्तेमाल के खिलाफ दी चेतावनी, जानिए क्या बताया कारण
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का उपयोग को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने AI के साथ बहुत निजी जानकारी शेयर करने को लेकर खतरे की घंटी बजा दी, क्योंकि फिलहाल यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा के लिए कोई सिस्टम नहीं है। ऑल्टमैन ने स्वीकार किया कि फिलहाल AI चैट में चिकित्सक, वकील या थेरेपिस्ट से बातचीत जितनी गोपनीयता नहीं है। चैट करने से पहले सोच-विचार करने पर जोर दिया।
गोपनीयता
AI के साथ नहीं होता गोपनीयता का संबंध
एक पॉडकास्ट 'दिस पास्ट वीकेंड' में सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया कि लोग ChatGPT का इस्तेमाल थेरेपिस्ट और लाइफ कोच के रूप में करते हैं। आगे कहा, "लोग रिश्तों से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछते हैं, मुझे क्या करना चाहिए? इसमें कोई गोपनीयता नहीं होती। जब आप डॉक्टर, वकील या थेरेपिस्ट से सलाह लेते हैं तो गोपनीयता रहती है।" उन्होंने कहा, "हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि ChatGPT से बात करते समय आपको क्या करना चाहिए।"
विशेषाधिकार
AI में नहीं होता चैट छुपाने का विशेषाधिकार
किसी वकील या चिकित्सक के साथ यूजर्स की बातचीत विशेषाधिकार प्राप्त होती है। उस पेशेवर को कानून प्रवर्तन एजेंसियां जानकारी देने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। ChatGPT या जेमिनी जैसे AI सिस्टम पर यह लागू नहीं होता। अगर, कोई मुकदमा होता है तो चैट अदालत में पेश करनी पड़ती है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऑल्टमैन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें निश्चित रूप से AI के लिए एक कानूनी या नीतिगत ढांचे की आवश्यकता होगी।