
सैम ऑल्टमैन ने नौकरी से निकाले जाने के बाद एक्स पर किया पोस्ट, कही ये बात
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन को बीते दिन (17 नवंबर) नौकरी से निकाल दिया।
कंपनी ने ऑल्टमैन को नौकरी से निकालने के बाद कहा कि उसे उनकी काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह कंपनी को आगे ले जा सकेंगे। इसके बादद कंपनी ने मीरा मूर्ति को तत्काल प्रभाव से कंपनी का अंतरिम CEO नियुक्त किया है।
अब इस पर ऑल्टमैन की प्रतिक्रिया आई है।
बयान
नौकरी से निकाले जाने पर ऑल्टमैन ने क्या कहा?
नौकरी से निकाले जाने के बाद ऑल्टमैन ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपने फॉलोवर्स को संबोधित करते हुए लिखा, 'मैं आप सभी से प्यार करता हूं। आज का दिन कई मायनों में एक अजीब अनुभव था, लेकिन एक अप्रत्याशित बात यह है कि यह आपके जीवित रहते हुए अपनी श्रद्धांजलि पढ़ने जैसा है।'
उन्होंने फॉलोवर्स के लिए पोस्ट में आगे लिखा, 'एक उपाय: जाकर अपने दोस्तों को बताएं कि आप उन्हें कितना महान मानते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
i love you all.
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
today was a weird experience in many ways. but one unexpected one is that it has been sorta like reading your own eulogy while you’re still alive. the outpouring of love is awesome.
one takeaway: go tell your friends how great you think they are.