इस रेंज के फोल्डेबल स्मार्टफोन 2023 में 5 गुना बढ़ेंगे, लोगों की रुचि में इजाफा
क्या है खबर?
स्मार्टफोन बाजार में लंबे समय से एक ही तरह के लुक और डिजाइन वाले फोन से ऊब चुके लोगों के लिए अब फोल्डेबल और फ्लिप फोन के कई विकल्प मौजूद हैं।
अभी तक फोल्डेबल और फ्लिप फोन के मामले में सैमसंग सबसे आगे थी, लेकिन इस सेगमेंट में ओप्पो और वीवो के आने के बाद अब यूजर्स के पास कई विकल्प हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 60,000 से 75,000 रुपये की कीमत वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में 2023 में बढ़ोतरी होगी।
कीमत
5 गुना तक बढ़ेंगे इस रेंज के फोल्डेबल स्मार्टफोन - रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2026 तक 60,000 से 75,000 रुपये की कीमत में आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के विकल्प 5 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में फोल्डेबल स्मार्टफोन के ग्राहक काफी सीमित हैं।
साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की इंडस्ट्री ग्रुप की विश्लेषक मेनका कुमारी के अनुसार, फोल्डेबल स्मार्टफोन को अपनाने और OEMs के बीच बढ़ते मुकाबले के कारण फोल्डेबल फोन का औसत बिक्री मूल्य (ASP) 2023 में 12-15 प्रतिशत गिरने की उम्मीद है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन
फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में बढ़त बनाने का अवसर
CMR की मेनका कुमारी के मुताबिक, 60,000-75,000 रुपये का ब्रैकेट मूल्य OEM के लिए अच्छा होगा।
बढ़ती टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन OEMs के बीच कॉम्पिटिशन के चलते फोल्डेबल स्मार्टफोन के नए मॉडल आएंगे। वो कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम करेंगी, जो इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए 'फर्स्ट मूवर एडवांटेज' पाना चाहती हैं।
मेनका ने कहा, "कम कीमत वाले फोल्डेबल बाजार में प्रवेश करने वालों के लिए शुरुआत में ही बढ़त बनाने का अवसर है।"
शिपमेंट
फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रति बढ़ी लोगों की रुचि
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट में वृद्धि प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार के विकास की गति में योगदान देगी।
CMR ने उपभोक्ताओं की राय का हवाला देते हुए कहा कि फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है।
नोट किया गया कि 10 में से 8 स्मार्टफोन खरीदार फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने को लेकर सकारात्मक थे और भविष्य में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने में रुचि रखते हैं।
बुक-स्टाइल
मंदी के बावजूद फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में बढ़त की उम्मीद
CMR के अनुसार, 41 प्रतिशत लोग 'बुक-स्टाइल' वाले फोल्डिंग फोन पसंद करते हैं और 48 प्रतिशत लोग कॉम्पैक्ट 'क्लैमशेल-स्टाइल' वाले यानी कि फ्लिप फोन को पसंद करते हैं।
2023 में मंदी और गिरावट के बावजूद फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार साल-दर-साल आधार पर 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगा।
CMR के मुताबिक, सैमसंग फोल्डेबल सेगमेंट में बढ़त बनाए रखेगी। बाजार से जुड़े जानकार लोग बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में बेहतरीन संभावना देख रहे हैं।