Page Loader
ओप्पो रेनो 7 लाइट की तरह होगा रेनो 8 लाइट 5G का डिजाइन, लीक हुए रेंडर
ओप्पो रेनो 7 लाइट की तरह होगा रेनो 8 लाइट 5G का डिजाइन

ओप्पो रेनो 7 लाइट की तरह होगा रेनो 8 लाइट 5G का डिजाइन, लीक हुए रेंडर

May 04, 2022
10:41 pm

क्या है खबर?

ओप्पो कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने स्मार्टफोन को लेकर तस्वीर शेयर की है। जिसमें यह स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G जैसा दिख रहा है। ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G को कुछ हफ्ते पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था। ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G अपने आप में ओप्पो F21 Pro 5G के रीब्रांडेड वर्जन के अलावा कुछ नया नहीं है।

जानकारी

रेनो 7 लाइट 5G के समान हो सकते हैं स्पेक्स

ओप्पो अलग-अलग बाजारों में एक ही फोन को अलग-अलग नामों से जारी करने के लिए जाना जाता है। उदाहरण के लिए ओप्पो F21 प्रो 5G को कुछ क्षेत्रों में रेनो 7Z 5G और वनप्लस नॉर्ड N20 5G के रूप में बेचा जाता है। टिप्सटर @SnoopyTech ने ट्वीटर पर ओप्पो रेनो 8 लाइट की तस्वीर शेयर की है, इसमें बताया है कि आगामी ओप्पो स्मार्टफोन में रेनो 7 लाइट 5G के समान ही स्पेक्स हो सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर

डिस्प्ले

हैंडसेट में हो सकती है 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले

पिछली लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाले 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसकी डिस्प्ले के 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने की संभावना है। बैटरी पॉवर की बात करें तो इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कैमरा

हैंडसेट में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 8 के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा दो अन्य लेंस भी होंगे, जिनका खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह फोन ऑक्टा कोर चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS पर चलता है।

कीमत

क्या हो सकती है ओप्पो रेनो 8 की कीमत?

ओप्पो रेनो 8 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की स्पष्ट जानकारी लॉन्चिंग के दौरान सामने आएगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है। ओप्पो रेनो 8 सीरीज में रेनो 8, रेनो 8 प्रो, रेनो 8 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स आ सकते हैं। चीन में लॉन्च करने के बाद इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है। ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G को कब आधिकारिक बनाया जाएगा, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।