रेनो 12 सीरीज 23 मई को हो सकती है लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो 22 मई को अपने ओप्पो रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें ओप्पो रेनो 12 सिल्वर शेड में दिखाई देता है, जबकि ओप्पो रेनो 12 प्रो पर्पल कलरवे में दिखाई देता है। आगामी दोनों फोन में चमकदार, चमचमाती फिनिश है और ऊपरी बाएं कोने में अण्डाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है।
रेनो 12 प्रो की डिस्प्ले सपोर्ट करेगी 120Hz रिफ्रेश रेट
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी रेनो 12 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8250 चिपसेट और रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट दे सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इन दोनों ही हैंडसेट के चिपसेट को 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ छोड़ा जा सकता है। ये 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होंगे। रेनो 12 प्रो में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और कर्व्ड ग्लास बैक के साथ 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
हैंडसेट में होगी 5,000mAh की बैटरी
रेनो 12 प्रो मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी यूनिट मिलने की उम्मीद है। रेनो 12 और रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का एक अन्य कैमरा शामिल होगा। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है।