अगली खबर

रिलायंस जियो यूजर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 महीने में खर्च किया 100 अरब GB डाटा
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 23, 2023
05:52 pm
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने हाल ही में घोषणा की है कि उसके यूजर्स ने 1 महीने में 10 एक्साबाइट (EB) से अधिक डाटा खर्च किया है, जो 100 अरब गीगाबाइट (GB) डाटा के बराबर है।
इस साल के पहले 3 महीनों में जियो यूजर्स ने 30.31EB से अधिक डाटा खर्च किया है।
जियो के अनुसार, उसके औसत यूजर हर महीने लगभग 23.1GB डाटा की खपत करते हैं, जो कि 2 साल पहले के औसत की तुलना में लगभग 10GB अधिक है।
कॉल
औसत यूजर हर महीने 1,003 मिनट करते हैं कॉल
2016 में पूरे वर्ष में सभी नेटवर्क पर यूजर्स द्वारा कुल डेटा खपत 4.6EB थी।
कॉल की बात करें तो जियो पर औसत यूजर हर महीने 1,003 मिनट कॉल करते हैं।
मोबाइल नेटवर्क के उपयोग में तेजी से वृद्धि के कारण जियो के प्रति यूजर औसत राजस्व में भी तेजी से वृद्धि हुई है, जो वर्तमान में 178.8 रुपये प्रतिमाह है।
जियो की ट्रू 5G सेवा अब देश के 2,300 से अधिक कस्बों और शहरों में उपलब्ध है।