Page Loader
रिलायंस जियो की 5G सेवा अब देश के 2,133 शहरों और कस्बों में है उपलब्ध
जियो 1 लाख से अधिक बेस ट्रांसीवर स्टेशन को इंस्टॉल कर चुकी है

रिलायंस जियो की 5G सेवा अब देश के 2,133 शहरों और कस्बों में है उपलब्ध

Apr 09, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने इस साल 1,722 शहरों और कस्बों में अपनी 5G सेवा को लॉन्च किया है। अब देश के 32 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के कुल 2,133 शहरों और कस्बों में जियो की 5G सेवा उपलब्ध है। दूरसंचार विभाग (DoT) के नवीनतम डाटा के अनुसार, अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने के लिए जियो देश में एक लाख से अधिक टेलीकॉम टावर इंस्टॉल कर चुकी है, जो एयरटेल की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है।

आंकड़ा

एयरटेल फिलहाल जियो से है पीछे

भारत में 5G नेटवर्क के विस्तार के क्षेत्र में भारती एयरटेल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो से फिलहाल काफी पीछे है। एयरटेल की 5G सेवा वर्तमान में देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 600 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है। 5G कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए जियो एक लाख से अधिक बेस ट्रांसीवर स्टेशन को इंस्टॉल कर चुकी है, वहीं एयरटेल ने अब तक लगभग 23,000 बेस ट्रांसीवर स्टेशन को इंस्टॉल किया है।