Page Loader
रिलायंस जियो ने 34 शहरों में लॉन्च की 5G सेवा, 365 शहरों तक पहुंची हाई-स्पीड कनेक्टिविटी
जियो और एयरटेल तेजी से भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं

रिलायंस जियो ने 34 शहरों में लॉन्च की 5G सेवा, 365 शहरों तक पहुंची हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

Mar 15, 2023
08:16 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने बुधवार को भारत के 34 शहरों में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाओं की शुरुआत की, जिससे कंपनी की 5G कनेक्टिविटी अब 365 शहरों तक पहुंच गई। टेलीकॉम दिग्गज के अकेले तमिलनाडु के 8 शहरों में 5G सेवा को शुरू किया है, जिसमें अंबुर, चिदंबरम, नमक्कल, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे और विल्लुपुरम और पुडुचेरी शामिल है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मेघालय, हरियाणा, उड़ीसा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के कुछ शहरों में भी कंपनी ने 5G सेवा को शुरू किया।

5G सेवा

देश में 1 लाख से अधिक जगहों पर इंस्टॉल हो चुका है 5G

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल तेजी से भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं और आज देश के लगभग 450 जिलों में 5G नेटवर्क उपलब्ध है। अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवा को लॉन्च किया था और आज केवल 5 महीने में देश के 1 लाख से अधिक जगहों पर 5G को इंस्टाल किया जा चुका है। एयरटेल और जियो 2024 तक 5G सेवा देश के सभी शहरों में शुरू करना चाहती हैं।