Page Loader
रिलायंस जियो 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए इंस्टॉल कर चुकी 1 लाख से अधिक टावर
इस समय देश के 500 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध हैं

रिलायंस जियो 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए इंस्टॉल कर चुकी 1 लाख से अधिक टावर

Mar 25, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करने के लिए भारत में सबसे तेज गति से 5G नेटवर्क रोल आउट कर रही है। दूरसंचार विभाग (DoT) के नवीनतम डाटा के अनुसार, अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने के लिए जियो देश में 1 लाख से अधिक टेलीकॉम टावर इंस्टॉल कर चुकी है, जो कंपनी के प्रमुख प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है।

आंकड़ें

एयरटेल है काफी पीछे

दूरसंचार विभाग के राष्ट्रीय EMF पोर्टल के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि जियो ने 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए अब तक 99,897 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) को 2 फ्रीक्वेंसी (700 MHz और 3,500 MHz) में इंस्टॉल किया है। जियो की तुलना में भारती एयरटेल ने अब तक केवल 22,219 बेस ट्रांसीवर स्टेशन को इंस्टॉल किया है। बता दें, जियो और एयरटेल मिलकर इस समय देश के 500 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं दे रही हैं।