मीडियाटेक हेलियो G99 के साथ भारत में रेडमी पैड लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये से शुरू
क्या है खबर?
रेडमी ने भारत में अपना नया मिड रेंज टैबलेट 'रेडमी पैड' लॉन्च कर दिया है।
इस टैबलेट में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर, 6GB तक की रैम, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K डिस्प्ले और 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
इस टैबलेट को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे सस्ता
रेडमी पैड है कंपनी का सबसे सस्ता टैबलेट
रेडमी पैड कंपनी का सबसे सस्ता टैबलेट है और इसका मुख्य आकर्षण 2K डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है। इस रेंज में इससे बेहतर टैबलेट कोई नहीं दिख रहा है।
यह टैबलेट लेनेवो, सैमसंग और नोकिया के टैब को टक्कर देगा। इनके मुकाबले रेडमी पैड की कीमत भी काफी कम है।
बता दें कि इससे पहले शाओमी ने भारत में सात साल बाद अपना दूसरा टैबलेट शाओमी टैब 5 लॉन्च किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 26,999 रुपये है।
डिजाइन और डिस्प्ले
रेडमी पैड में है 10.61 इंच की 2K डिस्प्ले
रेडमी पैड मैग्नीशियम और एल्युमिनियम के मिश्रण की एक यूनीबॉडी मेटल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें पीछे की तरफ स्कैनर के साथ एक कैमरा दिया गया है।
टैबलेट में 10.61 इंच की 2K डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 2,000x1,200 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 15:9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 10-बिट कलर और 400 निट्स की ब्राइटनैस है।
जानकारी
रेडमी पैड में है इन-बिल्ट डॉक्यूमेंट स्कैनर
रेडमी पैड में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में भी आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के लिए 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड सपोर्ट दिया गया है। कैमरे के साथ इन-बिल्ट डॉक्यूमेंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी हैं।
इंटरनल
एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है रेडमी पैड
रेडमी पैड में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इसमें तीन साल की सुरक्षा अपडेट और दो साल की सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगी।
टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जर को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 है।
कीमत
रेडमी पैड की कीमत और उपलब्धता
रेडमी पैड तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, वहीं 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
इसके अलावा यह 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
टैब को 5 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi Homes और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है।