जल्द आ रहा रेडमी का यह शानदार 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
रेडमी अपने नये स्मार्टफोन नोट 10T 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।
रेडमी इंडिया ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से पुष्टि की है कि नोट 10T 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
हालांकि, कंपनी की ओर से अभी लॉन्च की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन, अमेजन ने रेडमी नोट 10T 5G के लिए पहले ही एक समर्पित माइक्रोसाइट बना ली है।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
मेटालिक बॉडी के साथ है फुल HD+ स्क्रीन
रेडमी नोट 10T 5G 6.5-इंच फुल HD+ स्क्रीन के साथ आएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
नोट 10T 5G में मेटालिक बॉडी दी गई है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है।
नोट 10T 5G में गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आने की उम्मीद है।
कैमरा
फोन में दिया गया है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
रेडमी नोट 10T 5G मीडियाटेक 700 SoC डाइमेंशिटी द्वारा संचालित होता है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो स्नैपर के साथ LED फ्लैश दिया गया है।
इसके अलावा 10T 5G स्मार्टफोन 8MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है और इसका साइड-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
फीचर्स
128GB स्टोरेज के साथ आएगा नया फोन
10T 5G एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12 पर आधारित है, जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी पैक है, जो 18 वाट के फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
अनुमान है कि नोट 10T इंडिया वेरिएंट रूस में लॉन्च हुए मॉडल के समान स्पेक्स के साथ आ सकता है।
लॉन्च के बाद यह फोन रेडमी नोट 10, नोट 10S और नोट 10 प्रो मैक्स के ग्रुप में आ जाएगा।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में हैं सारे कनेक्टिविटी फीचर्स
रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, और बैरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.1 और टाइप-C पोर्ट भी लगा हुआ है।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ ड्यूल-बैंड A-GPS और QZSS से लैस होगा।
अगर इसके रंगों की बात करें तो रेडमी नोट 10T 5G ग्रीन, ब्लू, सिल्वर और ग्रे रंग में पेश किया जाएगा।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
उम्मीद है कि रेडमी का यह फोन 16,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है इसके लॉन्चिंग की डेट सितंबर में होने की संभावना है और इसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के एक और वेरिएंट साथ आने की भी उम्मीद है।