भारत में लॉन्च हुआ रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत
रेडमी कंपनी ने भारत में अपना नया अपर मिड रेंज स्मार्टफोन रेडमी K50i को लॉन्च कर दिया है, जो एक 5G स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में में डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर है, जो वनप्लस 10R, रियलमी GT नियो 3 और ओप्पो रेनो 8 प्रो 5G में पाया जाता है। आइए जानें, भारतीय बाजार में रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन की कीमत कितनी है।
रेडमी K50i 5G में है 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल, 270Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR 10, डॉल्बी विजन सर्टिफिकेट और 650 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। फोन का डाइमेंशन 163.64x74.29x8.87mm है और इसका वजन 200 ग्राम है। फोन में 5,080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
रेडमी K50i 5G में है मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर
रेडमी K50i 5G फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Arm Mali-G610 MC6 GPU दिया गया है। फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ-साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7-लेयर ग्रेफाइट और वेपर चैंबर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 शामिल किया गया है।
रेडमी K50i 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें क्लोन, स्लो मोशन, वीडियो लॉग, टाइम लैप्स और शॉर्ट वीडियो जैसे फीचर शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल किया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानें भारत में रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन की कीमत
भारत में रेडमी K50i 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। फोन का टॉप एंड हाई मॉडल 8GB+256GB में आता है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया गया है। यह फोन 23 जुलाई से Mi.com, Mi होम स्टोर्स, अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिक गए थे।