जल्द लॉन्च होगा रेडमी K50 अल्ट्रा स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
रेडमी कंपनी अपने लेटेस्ट स्माार्टफोन रेडमी K50 अल्ट्रा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन K50 सीरीज का अगला फोन हो सकता है। कंपनी ने K50 सीरीज के तहत रेडमी K50 और रेडमी K50 प्रो को इस साल के मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया था। वनप्लस, रियलमी और आसुस के बाद अब रेडमी K50 अल्ट्रा में भी स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है रेडमी K50 अल्ट्रा
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, रेडमी K50 सीरीज में एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसको इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजोल्यूशन OLED डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी शामिल होगा। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर और 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।
रेडमी K50 प्रो स्मार्टफोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर
रेडमी K50 प्रो में 6.67 इंच की OLED 2K (1440×3200 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें डॉल्बी विजन, HDR10 + सपोर्ट और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम से जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
रेडमी K50 प्रो में है 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी K50 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सैमसंग S5KHM2 सेंसर से लैंस है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी IMX596 सेंसर लगा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानें क्या हो सकती है रेडमी K50 अल्ट्रा की कीमत
बता दें कि कंपनी की तरफ से रेडमी K50 अल्ट्रा के स्पेक्स और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत रेडमी K50 प्रो के आसपास हो सकता है। रेडमी K50 प्रो के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,900 रुपये) है। 8GB+256GB की कीमत 3,299 (लगभग 39,500 रुपये), 12GB+256GB की कीमत CNY 3,599 (लगभग 43,100 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,900 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिक गए थे।