रेडमी K50 गेमिंग एडिशन के फीचर्स आए सामने, इस महीने हो सकता है लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने आगामी फ्लैगशिप डिवाइस रेडमी K50 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई K50 सीरीज में चार हैंडसेट- रेडमी K50, रेडमी K50 गेमिंग एडिशन, रेडमी K50 प्रो और K50 प्रो+ शामिल हो सकते हैं। जिनमें क्रम से डाइमेंसिटी 8000, स्नैपड्रैगन 870, डाइमेंसिटी 9000 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होंगे। हालांकि इस लाइनअप की आधिकारिक रिलीज डेट के बारे में रेडमी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
K50 प्रो+ से पहले लॉन्च होगा K50 गेमिंग एडिशन
रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए वीबो (Weibo) पर जानकारी दी है की रेडमी K50 प्रो+, रेडमी K50 गेमिंग एडिशन के जारी होने के बाद लॉन्च होगा। इतना ही नहीं, लीक में यह भी पता चला है कि K50 गेमिंग एडिशन, K50 लाइनअप में लॉन्च होने वाला पहला फोन भी हो सकता है। रेडमी K50 गेमिंग एडिशन का डाइमेंशन 1162 x 76.8mm, मोटाई 8.45mm और वजन 210 ग्राम होगा।
K50 गेमिंग एडिशन में होगा 6.67-इंच का डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 6.67-इंच HD+ रेजॉल्यूशन का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें कर्व्ड किनारों वाला पैनल और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन होगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होगा। माना जा रहा है कि यह हैंडसेट गेमिंग से जुड़े कई फीचर्स जैसे- डुअल VC कूलिंग सिस्टम और गेमिंग शोल्डर ट्रिगर से लैस होगा। स्मार्टफोन में गेम खेलते समय ये फीचर्स तापमान को कम रखने में मदद करेंगे और यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स होंगे
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन में रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 64MP का मुख्य कैमरा और 13MP और 2MP के सेकेंडरी सेंसर्स हो सकते हैं। वहीं, फोन में आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो सिर्फ 17 मिनट में फोन की बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर सकती है। इसके अतिरिक्त, यह डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस होगा।
फरवरी में डिवाइसेज का लॉन्च तय
रेडमी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि K50 सीरीज फरवरी, 2022 में आएगी। लू विबिंग के हालिया वीबो (Weibo) पोस्ट के अनुसार, यूजर्स फरवरी के दूसरे सप्ताह में रेडमी K50 गेमिंग एडिशन फोन भी लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं।